भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल बंद

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 16 अगस्त, 2022,

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम और भोपाल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जबलपुर में बरगी बांध के कुल 21 फाटकों में से 13 को खोल दिया गया है और 8 में से 6 को बरना बांध में अत्यधिक पानी छोड़ने के लिए खोल दिया गया है.

होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर, देवास, रायसेन, सीहोर, बड़वानी जिलों को सभी बांधों से पानी निकलने को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, जलस्तर बढ़ने की वजह से बांधों के गेट खोले जा रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्कूलों में आज, 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश दिए हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. रायसेन, विदिशा और सीहोर में भी भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंडला में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

Leave a Reply