March 24, 2025

MP News: गर्मी की वजह से भोपाल में 15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल

0
bhopal-schools-will-not-open

Updated at : 11 Jun 2023

Bhopal Education News: प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में इस बार नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जून से नहीं हो सकेंगी. भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि अत्याधिक गर्मी की वजह से 19 जून के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे. बता दें इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.

भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 19 जून तक भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेंगी. 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे.भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने यह निर्णय इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लिया है.बता दें हर साल 15 जून को ही सरकारी और निजी स्कूल खुल जाया करते थे. मौसम विभाग ने आज से और गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.

पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार

बता दें मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री डिग्री पर रहा. दमोह में अधिकतम पारा 43.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. दूसरे नंबर पर खजुराहो जहां पारा 43.4 और तीसरे पायदान पर नौगांव रहा, जहां 43 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 जिलों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री या इससे ज्यादा रिकार्ड किया गया. सीधी में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश के 18 जिलों की स्थिति
बता दें नौ जून को प्रदेश के 18 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार ही रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दमोह 43.5, खजुराहो 43.4, नौगांव 43.0, खरगोन 42.5, सतना 42.4, सीधी 42.4, उमरयिा 42.2, खंडवा 42.1, टीकमगढ़ 42.0, नर्मदापुरम 41.9, गुना 41.8, मंडला 41.6, रीवा 41.6, मलाजखंड 41.5, सागर 41.3, रतलाम 41.2, शिवपुरी 41.0 और धार 40.1 दर्ज किया गया.

तीन दिन जमकर तपेगी धूप
मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से आगामी तीन दिन तक धूप जमकर तपेगी, हालांकि तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. दिन का तापमान 40-41 डिग्री और रात में पारा 26-27 डिग्री सल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं हवा की प्रति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed