भोपाल में सिख समुदाय ने कनाडा की घटना का किया विरोध, लगाए खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Updated at : 08 Nov 2024
MP News: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले का जमकर विरोध हो रहा है. भारत में हिंदूवादी संगठनों ने कनाडा की घटना पर रोष जताया है. इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन हुआ. सिख समुदाय ने खालिस्तान के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने की.
सिख समुदाय ने सड़क पर उतरकर कनाडा सरकार और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान और कनाडा सरकार का पुतला भी जलाया. सिख समाज के जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि कथित खालिस्तानी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश में अशांति फैला रहे हैं. देश का सिख समाज कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध करता है. प्रदर्शनकारियों ने चरमपंथियों पर कार्रवाई की मांग कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की बात की.
कनाडा की घटना के विरोध में सिख समुदाय
जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि अब खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ सिख समुदाय भी सड़क पर उतर आया है. सिख समुदाय के लोगों ने टोरंटों सहित कई शहरों में प्रदर्शन कर भारतीयों की एकजुटता को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि कनाडा में कई जगह प्रदर्शन इतना जोरदार था कि सड़कों पर जाम लग गया.
खालिस्तान समर्थकों पर की कार्रवाई की मांग
खालिस्तान समर्थकों की कार्यरतापूर्ण कार्रवाई का सिख समुदाय निंदा करता है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारतीय-कनाडाई समेत सिख समुदाय का जुटान हुआ. सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया है. सिख प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की है. कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद हिंदुओं का विरोध जारी है. बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर हिंदू प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत में भी कनाडा की घटना का तीखा विरोध किया जा रहा है.