बीजेपी नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ भोपाल में ज़मानती वॉरंट जारी
Updated: December 28, 2018
भोपाल: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भोपाल अदालत ने वॉरंट जारी किया है. ये मामला चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का है. पात्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान भोपाल में सड़क पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
भाजपा प्रवक्ता संबित ने विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल में सड़क पर प्रेस कॉन्प्रेंस की थी. ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन था, लेकिन पुलिस ने इस केस में पात्रा को आरोपी नहीं बनाया. इसके ख़िलाफ सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर मिश्रा कोर्ट चले गए. उन्होंने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया था. कोर्ट ने उस पर सुनवाई कर पुलिस को फटकार लगाई. साथ ही संबित पात्रा को गिरफ़्तार नहीं करने पर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 26 दिसंबर को संबित पात्रा सहित भाजपा के चुनाव प्रभारी एसएस उप्पल के ख़िलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. एसएस उप्पल भी कोर्ट चले गए और उन्हें इस मामले में तत्काल ही सीजेएम कोर्ट से ज़मानत भी मिल गई. संबित पात्रा के विरुद्ध कोर्ट ने ज़मानती वारंट जारी किया है.