March 26, 2025

अमेरिका चुनाव: बिडेन को ट्रंप पर मिली बढ़त, सर्वे में 50% अमेरिकी बिडेन को ही मानते हैं बेहतर

0
biden-leads-trump-america-mplive

17 Aug 2020

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन महीने से भी कम समय रह गया है. तीन नवंबर को यहां राष्ट्रपति चुनाव होना है. डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए आमने सामने खड़े हैं. ताजा सर्वे से पता चला है कि अगर अमेरिका में अभी चुनाव होते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप पर जो बिडेन भारी पड़ेंगे.

 

सर्वे के अनुसार, रजिस्टर्ड वोटर्स में से 50% लोगों का कहना है कि अगर चुनाव अभी आयोजित किए जाते हैं तो वह जो बिडेन को वोट देंगे. जबकि 46% वोटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति चुनने की बात कही है.

 

सीएनएन सर्वे के अनुसार, 72 फीसदी वोटर्स इस बार अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर “बेहद उत्साही” हैं. ट्रंप पर बिडेन को 53% से 46% फायदा हो रहा है. अमेरिका के 15 राज्यों में किए गए सर्वे में पाया गया है कि बिडेन को 49% रजिस्टर्ड वोटर्स का समर्थन है, जबकि ट्रंप को 48% का है.

 

कमला हैरिस की लोकप्रियता बढ़ी
अमेरिकी चुनाव के लिए उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी देखी गई है. जून सर्वे में 41 फीसदी लोग उनके पक्ष में है, 38 फीसदी उनके हैरिस के पक्ष में नहीं है. हैरिस की जून की रैटिंग में मई की तुलना में सुधार हुआ है. मई के सर्वे में 32 फीसदी अमेरिकी हैरिस के पक्ष में थे और 33 फीसदी उनके खिलाफ.

 

अमेरिकी चुनाव में जो बिडेन ने कमला हैरिस को अपना उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है. सर्वे में 52 फीसदी लोगों ने बिडेन के इस चयन को बहुत अच्छा माना है. हालांकि अधिकांश लोगों का कहना है कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं. 62 फीसदी का ये भी कहना है कि बिडेन के इस चयन से उनके वोट नहीं बदलेगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed