Bigg Boss 17: अंकिता नहीं…इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतर रहे टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स
Last Updated: Jan 27, 2024,
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 17 अपने आखिरी पड़ाव पर है. बिग बॉस सीजन 17 को विक्की जैन के एविक्शन के बाद अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. और बस एक दिन के बाद इस सीजन के विनर का नाम भी सामने आ जाएगा. ऐसे में हर कोई अपने चहेते कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने में लगा हुआ है. कई टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स मुनव्वर फारुकी का ओपनली सपोर्ट कर रहे हैं. पहले करण कुंद्रा, फिर बादशाह और अब जैकलीन फर्नांडिस ने मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट करते हुए वोट मांगे हैं.
मुनव्वर फारुकी को जैकलीन का मिला सपोर्ट!
करण कुंद्रा, बादशाह, वरुण धवन, एमसी स्टैन, मनीषा रानी, रितेश देशमुख जैसे सितारों के बाद अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में मुनव्वर की फोटो के साथ वोटिंग का लिंक पेस्ट करके फैंस से वोट अपील की है. मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्स के आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि मुनव्वर, टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ही लेंगे.
बादशाह ने वीडियो शेयर करके मुनव्वर के लिए मांगे थे वोट!
जैकलीन फर्नांडिस से पहले बादशाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जहां बादशाह कहते दिखे थे- वैसे तो मैं यह करता नहीं हूं, लेकिन यह मेरे भाई के लिए है. तो आप बिग बॉस फॉलो कर ही रहे होंगे, वहां मेरा भाई है मुनव्वर, और अलग आपको लगता है उसे शो जीतना चाहिए, तो प्लीज नीचे दिया लिंक उसके लिए है, और अगर आप शो फॉलो नहीं कर रहे तो भी जाकर उसे वोट करें. बादशाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पऱ खूब वायरल हुआ है.