महिला टीचर ने 15 साल के छात्र से किया रेप, हुई अरेस्ट
27 अगस्त 2019,
बायोलॉजी की एक महिला टीचर ने 15 साल के स्टूडेंट के साथ कई बार संबंध बनाए. पुलिस ने केंडल बर्क नाम की महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला अमेरिका के केन्टुकी का है. आरोप है कि 23 साल की टीचर ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कई बार छात्र के साथ रेप किया.
महिला टीचर ग्रांट काउंटी नाम के हाई स्कूल में करीब एक साल से पढ़ा रही थी. स्कूल के ही एक अन्य छात्र ने मामले की जानकारी होने पर स्कूल के ऑफिसर को अलर्ट कर दिया.
सोमवार को टीचर को कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने रेप और संबंध बनाने के आरोपों से इनकार किया. पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा है.
जांच अधिकारियों ने कहा कि टीचर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने पैरेंट्स के घर पर छात्र के साथ संबंध बनाए, इसके अलावे कार में भी घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अन्य छात्र ने एक टीचर को जानकारी दी.
पीड़ित लड़के का कहना है कि पहले से दोनों के बीच करीबी संबंध थे. लेकिन गर्मी की छुट्टी में दोनों के बीच रिलेशन बना. हाई स्कूल ने टीचर को नौकरी से निकाल दिया है. 9 सितंबर को टीचर को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.