BJP की जीत से झूमा सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, रुपया भी चढ़ा

मुख्य समाचार, व्यापार

मुंबई, 14 मार्च 2017

विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत का असर सेंसेक्स पर भी देखने को मिल रहा है. होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को बाजार में तेजी देखी गई. निफ्टी ने रिकॉर्ड को छुआ. वहीं रुपया भी साल भर के सबसे बड़े स्तर पर पहुंच गया है.

बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 प्वाइंट्स बढ़कर 29,561.93 पहुंच गया. बताया जा रहा है कि यूपी में बीजेपी को मिली शानदार जीत के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.

निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर
मंगलवार सुबह निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. #Nifty नई ऊंचाई पर पहुंचते हुए 9,122.75 के स्तर पर पहुंच गया. ओपनिंग ट्रेड में यह निफ्टी की सबसे बड़ी उछाल है. इससे पहले 4 मार्च 2015 को निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था.

चुनाव के बाद पहले कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी से निफ्टी में रिकॉर्ड 2.1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. बाजार के जानकारों का मानना है कि विदेशी निवेशकों का बाजार के प्रति रुझान बढ़ने के पीछे बीते हफ्ते 5 विधानसभा चुनावों के आए नतीजों में बीजेपी की जीत अहम है.

दिन के शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 615 अंकों की उछाल के साथ 2.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की. बाजार के जानकारों का दावा है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे निवेशकों की उम्मीद है 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने की उम्मीद बढ़ गई है.

गौरतलब है कि इन 5 राज्यों में बीजेपी की जीत से विदेशी निवेशकों और विदेशी बैंकों को उम्मीद है कि सत्तारूढ़ पार्टी की राज्य सभा में गिनती कम से कम 30 सदस्यों से बढ़ जाएगी, जिससे देश में बड़े आर्थिक सुधारों के साथ-साथ विदेशी निवेश की स्थिति में बड़ा सुधार होगा.

Leave a Reply