Lok Sabha Election: शाह के करीबी को मिली छिंदवाड़ा सीट की जिम्मेदारी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Feb 06, 2024,

Madhya Pradesh News: आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप के लिए भाजपा ने तगड़ी रणनीति तैयार की है. भाजपा ने लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर तैनात कर दिए हैं. प्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर इस बार गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय को लगाया गया है. इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आज छिंदवाड़ा दौरे पर जा रहे हैं. छिंदवाड़ा में कुछ दिनों से बढ़ रही भाजपा की सक्रियता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सिंगल से शून्य पर लाने की तैयारी में है.

इधर, भाजपा ने 6 लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं.  मुरैना सीट के लिए राजेन्द्र शुक्ल और हेमंत खंडेलवाल, दमोह सीट के लिए जगदीश देवड़ा और आलोक संजर, सीधी सीट के लिए अजय विश्नोई और संपतिया उईके, जबलपुर सीट के लिए गोपाल भार्गव और इंदर सिंह परमार, छिंदवाड़ा के लिए कैलाश विजयवर्गीय और विनोद गोटिया इसके अलावा होशंगावाद के लिए राकेश सिंह और अर्चना चिटनिस को ऑब्जर्बर नियुक्त किया है.

कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि वे यहां से 9 बार चुनाव जीत चुके हैं. साल 1980 से लेकर 2019 तक कांग्रेस यहां सिर्फ एक बार उपचुनाव हारी है. 2014 में केंद्र में मोदी लहर की बीच भी कमलनाथ यह सीट बचाने में कामयाब रहे. यही नहीं 2019 में जब कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 में 28 सीटें हार गई तब भी कांग्रेस यह सीट बचा ले गई. 2019 में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यहां से चुनाव जीते थे.

नकुलनाथ ने किया बड़ा ऐलान
विधानसभा चुनाव 2023 में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ परासिया पहुंचे. इस नकुल नाथ ने जवाब दिया कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव कौन लड़ेगा? सांसद नकुल नाथ ने अपने संबोधन में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि कमलनाथ जी अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह अगला चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply