हाथरस मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत
Updated: 02 Oct 2020,
ग्वालियर।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ हुई हृदय विदारक घटना के बाद से देश सदमे और गुस्से में हैं। इस मामले में विपक्षी पार्टियां भी अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पीड़िता की फोटो के साथ एक पोस्ट डाली है जिसमें योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगते हुए लिखा गया है कि “जुबां एक बेटी की कटी और गूंगा पूरा देश हो गया। इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने जो दो फोटो लगाई है, उस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया है।
शिकायती आवेदन में प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने कहा है कि हाथरस में बच्ची के साथ हुई हृदय विदारक घटनाक्रम में उसके साथ सामूहिक बलात्कार की बात सामने आ रही है। उसकी मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसे अपराधों में पीड़िता की पहचान उजागर करना गंभीर आपराध है। दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर 1 अक्टूबर को एक पोस्ट डाली जिसमें हाथरस की पीड़िता का फोटो डालकर उसकी पहचान सार्वजनिक की गई है।
दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में जिस बालिका का फोटो डाला है, वह हाथरस की मृतका का ना होकर चंडीगढ़ की एक बालिका का है जिसकी मृत्यु दो साल पहले हो चुकी है। उसके संबंध में चंडीगढ़ की बालिका के पिता ने भी शिकायत दर्ज कराई है। इस हिसाब से दिग्विजय द्वारा चंडीगढ़ की मृतका का फोटो हाथरस की मृतका का दूसरा फोटो बताकर पोस्ट किया गया है उनका ये कृत्य धारा 420 के तहत दंडनीय आपराध की श्रेणी में आता है।
शिवराज सिंह डाबी ने आवेदन में कहा है कि दिग्विजय जैसे पढ़े लिखे व्यक्ति द्वारा नकारात्मक राजनीति करने के उद्देश्य से मृतका की पहचान उजागर की गई जो एक दंडनीय आपराध है। उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार की छवि खराब करने और गोपनीयता भंग करने का काम किया गया है जबकि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा SIT का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है।डाबी ने दिग्विजय के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।