BJP Manifesto: बीजेपी के संकल्प पत्र में आपके लिए क्या-क्या है खास ?

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Last Updated: Apr 14, 2024,

BJP manifesto ‘Sankalp Patra’ for Lok Sabha elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र (‘संकल्प पत्र’) जारी हो गया है. संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने संक्षेप में और पीएम मोदी ने विस्तार से इस संकल्प पत्र की एक-एक बात को समझाया. भाजपा (BJP) ने 76 पेज के  संकल्प पत्र में विकसित भारत का रोडमैप पेश किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में आपके लिए क्या खास है, आइए बताते हैं.

  1. बीजेपी (BJP) के ‘संकल्प पत्र’ के सार की बात करें तो पार्टी का लक्ष्य देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता दिलाने के साथ भारत के डिप्लोमैटिक नेटवर्क का विस्तार का वादा किया है. भारत वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनेगा. सैटेलाइट्स टाउन बनेंगे . एविएशन सेक्टर के विस्तार पर जोर दिया जाएगा.
  2. ‘संकल्प पत्र’ में विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी के सशक्तिकरण का वादा किया गया है. ‘विरासत से विकास’ और अयोध्या में और अधिक विकास का वादा किया गया है. वंचित वर्ग को वरीयता देने और 2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे की बात भी कही गई है. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. इसी प्रपत्र में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने की बात भी कही गई है.
  3. रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म करने का वादा. अमृत भारत और वंदे भारत जैसी ट्रेनें और आएंगी. पेट्रोल के आयात को कम करने का वादा भी बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.
  4.  ‘संकल्प पत्र’ यानी मोदी की अगली गारंटी (Modi ki Guarantee) की बात करें तो जन औषधि केंद्र से 80 प्रतिशत दवाई छूट के साथ मिलती रहेगी. बीजेपी ने संकल्प लिया कि 70 साल के हर वर्ग के बुजुर्ग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
  5. ‘संकल्प पत्र’ में सूर्य घर योजना से बिजली बिल शून्य करने का वादा किया गया है. बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने और करोड़ों परिवारों का बिजली का बिल जीरो करने का वादा किया गया है.
  6. एक देश-एक चुनाव  (One Nation One Election) और ‘एकल मतदाता सूची’ की व्यवस्था को जल्द लागू कराया जाएगा.  समान नागरिक संहिता लागू करेगी बीजेपी ये वादा भी संकल्प पत्र में किया गया है.
  7. 10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि योजना जारी रहेगी. नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. किसान समृद्धि केंद्रों का विस्तार होगा. मछली पालन करने वालों और मोती की खेती करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. बीजेपी ने ये वादा भी किया है कि सत्ता में आने पर पाइप से सस्ते रसोई गैस घर तक पहुंचाई जाएगी और गरीब की थाली पोषणयुक्त और सस्ती बनाई जाएगी.
  8. सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाया जाएगा,  टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जाएगा. होम स्टे के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी. संकल्प पत्र में 2036 में ओलंपिक का आयोजन करने की बात भी कही गई है.
  9. 2025 ‘जनजाति वर्ष’ होगा. जनजातीय विरासत पर अनुसंधान पर जोर दिया जाएगा. आदिवासी क्षेत्रों में 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों का निर्माण किया जाएगा. दिव्यांगों के लिए PM आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी उनके अनुसार डिज़ाइन बदलना पड़ेगा. ट्रांसजेंडर्स को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.
  10. भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने की बात भी कही गई है. इसी के साथ ही देश में ओलंपिक समारोह आयोजन कराने का वादा बीजेपी ने किया है.

Leave a Reply