भोपाल : 88वी शिव जयंती के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज स्प्रिंग वैली द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन

प्रदेश, मध्य प्रदेश

22 feb 2024

Bhopal: ब्रह्मा कुमारीज स्प्रिंग वैली द्वारा डीयू क्लब हाउस में 88वी शिव जयंती के उपलक्ष में आयोजित तनाव मुक्त रहकर संबंधों में मधुरता लाने ,व्यापार तथा जॉब में प्रगति करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी, मुख्य अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाने आए भूपेश गुप्ता जी डिप्टी कमिश्नर वल्लभ भवन, सुरेंद्र सिंह परिहार जी आकृति एक्वा सिटी सोसाइटी के अध्यक्ष, द्वारिका साहू भाई जी एक्स असिस्टेंट डायरेक्टर फिशरीज, श्रीमती वंदना ठाकुर करणी सेना महिला मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश शर्मा जी अंडर सेक्रेटरी वल्लभ भवन, साथ ही महावीर सिंह रावत जी एक्स जेल अधीक्षक,स्प्रिंग वैली सेंटर इंचार्ज बी के अभिलाषा दीदी एवम आकृति दीदी ने मंच पर उपस्थित सभी विशेष हस्तियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कराया एवम कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अमेरिका से आयी कुसुम दीदी ने अपने वक्तव्य रखे। उन्होंने कहा कि – पॉजिटिव थिंकिंग से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। अगर स्वयं में पॉजिटिव थिंकिंग है तो हमें देखकर और लोग भी पॉजिटिव होते हैं, हमारे संबंध मधुर व सुखद होते हैं। हमारे बनाए संसार की आधारशिला है– *हमारी सोच “जैसे विचार वैसा संसार।

सभी मुख्य वक्ताओं ने भी ब्रह्माकुमारीज से जो आध्यात्मिक प्राप्तियां हुई उस पर अपने निजी विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में स्प्रिंग वैली समिति एवं आसपास की कॉलोनी से लगभग 100 लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया बीके लीला बहन ने सुंदर मंच संचालन किया, हमारी पूनम बहन ने नृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया। बीके अभिलाषा दीदी ने कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था से सभी को परिचित कराया साथ ही आपने आशीर्वचन रखें। बी के आकृति बहन ने अंत में सभी को मेडिटेशन कराया वा स्वयं की स्वयं से मुलाकात कराई। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं ईश्वरीय भेंट के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply