BMC ने CM देवेंद्र फडणवीस के बंगले को घोषित किया डिफॉल्टर, 7.44 लाख रुपए का पानी बिल है बकाया

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 24 Jun 2019

मुंबई: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बृहमुंबई नगरपालिका ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘वर्षा’ बंगले को डिफॉल्टर घोषित किया है. नगरपालिका के मुताबिक सीएम देवेंद्र फडणवीस के बंगले पर 7,44,981 लाख रुपए का पानी बिल बकाया है. नगरपालिका ने सीएम के साथ कई अन्य लोगों को भी डिफॉल्टर घोषित किया है. इसमें महाराष्ट्र सरकार के 18 मंत्रियों के भी नाम हैं.

मराठी शिक्षा अनिवार्य करने की हो रही है बात 

इससे कुछ दिनों पहले हुई महाराष्ट्र विधान परिषद की बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में मराठी शिक्षा अनिवार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. उनके इस फैसले को राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

राज्य में इस साल होने वाला है विधानसभा का चुनाव

बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव है और महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर लोगों की भावनाए जुड़ी हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में पार्टी की सबसे बड़ी सहयोगी शिवसेना अब आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना सीएम बनाने की बात कह रही है. वह लगातार मराठी माणुस की बात करती रही है और वक्त-वक्त बीजेपी को अपने तीखे तेवर से भी अवगत कराती रही है. देवेंद्र फडणवीस का यह फैसला शिवसेना के मराठी माणुस वाली बात के जवाब के तौर पर ही देखा जा रहा है.

Leave a Reply