Board Exam 2023 : MP सहित इन राज्यों में बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

Board Exam Dates 2023 : एक के बाद एक राज्य बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखें घोषित कर रहे हैं. अभी तक सीबीएसई समेत करीब 15 राज्यों के बोर्ड ने परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. इसमें से कुछ राज्यों ने डिटेल टाइम टेबल जारी कर दिया है. जबकि कुछ ने अभी सिर्फ परीक्षाएं शुरू होने और खत्म होने की तारीखें बताई हैं. कोरोना महामारी के बाद अधिकतर शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम तक में बदलाव कर दिए हैं. इस साल सभी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी. आइए देखते हैं कि कौन-कौन से राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का डिटेल शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की 4 मार्च को संपन्न होगी.

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 1 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं के छात्र टाइम टेबल बिहार बोर्ड की वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने परीक्षा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.

झारखंड

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. हालांकि 10वीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक और 12वीं की 5 अप्रैल तक चलेगी.

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. एमपी बोर्ड 10वी की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी. जबकि, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल को संपन्न होंगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च तक होंगी. वहीं, 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 मार्च और 12वीं की 16 मार्च से शुरू होगी. हालांकि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं अप्रैल को संपन्न होंगी.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड

पंजाब शिक्षा बोर्ड के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 18 अप्रैल को और 12वीं की 13 अप्रैल को संपन्न होगी.

तामिलनाडु

तामिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एक्जामिनेशन ने 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का एलान कर दिया है. तामिलनाडु में बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च शुरू होंगी और 20 अप्रैल को संपन्न होंगी. तमिलनाडु बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 20 अप्रैल होंगी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 मार्च से 3 अप्रैल होंगी.

महाराष्ट्र

सेकंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा एजुकेशन स्टेट बोर्ड महाराष्ट्र भी बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत 2 मार्च से होगी.10 बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च को संपन्न होंगी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक चलेंगी.

मेघालय बोर्ड

मेघालय स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 17 मार्च के बीच होंगी. वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से ही शुरू हो जाएंगी. मेघालय में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी.

असम बोर्ड

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. असम बोर्ड के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी. हालांकि अभी डिटेल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.

गोवा बोर्ड परीक्षा

गोवा बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एंड हायर सैकेंड्री एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. गोवा के 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी और 22 अप्रैल तक खत्म हो जाएगी. वहीं 12वी कक्षा कि बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से ही शुरू हो जाएगी जो 31 मार्च को ही खत्म हो जाएगी.

केरल बोर्ड परीक्षा

केरल बोर्ड ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है. टाइमटेबल के अनुसार, केरल में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से 29 मार्च तक चलेंगी.

आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने सैकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. आंध्र-प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देनेवाले छात्र आंध्र-प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारीक वैबसाइट पर जाकर अपना टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Reply