September 11, 2025

कंगना रनौत की फ‍िर बढ़ी मुसीबत, मुंबई में धोखाधड़ी, कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज

0
bollywood-kangana-ranaut-fraud-case-filed-in-mumbai

LAST UPDATED: MARCH 13,2021,

फ‍िल्‍म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहीं हैं. मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत, रंगोली चांदेल सहित कुल 4 लोगों के खिलाफ विश्वासघात करने, धोखाधड़ी करने और कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज हुआ है. कंगना और रंगोली के अलावा जिन दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनके नाम कमल कुमार जैन और अक्षय राणावत है.

खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हमने कंगना सहित कुल 4 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में कंगना के साथ-साथ चारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक Didda the Warrior Queen of Kashmir के लेखक आशीष कौल ने अपनी किताब की स्टोरी कुछ दिनों पहले कंगना रनौत को मेल किया था. आशीष के मेल करने के कुछ दिनों बाद उसी किताब के कुछ कंटेंट के साथ कंगना ने लेखक की अनुमति लिए फिल्म बनाने की घोषणा कर दी.

जानकारी के मुताबिक कंगना ने यह घोषणा इसी साल के जनवरी महीने में की थी. इस मुद्दे को लेकर आशीष कौल ने बांद्रा की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कंगना रनौत, रंगोली चांदेल, कमल कुमार जैन और अक्षय राणावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आशीष की इस शिकायत पर बांद्रा मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने सुनवाई करने के दौरान तमाम तथ्यों को देखते हुए मुंबई पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के इसी आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,415,418,34,120(ब) और कॉपीराइट एक्ट 51,63 और 66अ तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में जल्द ही कंगना, रंगोली सहित चारों को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस समन्स करके बुला सकती है.

बता दें कि इसके पहले मुंबई के ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना और उसकी बहन के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए समाज मे नफरत फैलाने का भी मामला दर्ज है. यह मामला भी बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद ही दर्ज हुआ था, जिसकी जांच मुंबई पुलिस ही कर रही है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed