MP में वन विभाग की टीम पर बम से हमला

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Feb 02, 2023,

सागर:  सागर रहली नौरादेही अभ्यारण (Nauradehi Forest Sanctuary) सिंगपुर रेंज में वन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्यवाहियों के चलते वन माफिया बौखला गए है और अब वन अमले को ही निशाना बना रहे है. माफियाओं ने वन विभाग (Forest department) की टीम पर बम से हमला (
bomb attack) कर दिया. हालांकि बम वाहन के आगे गिरा, वरना बड़ा हादसा मुमकिन था.

दहल उठा पूरा इलाका
दरअसल सिंगपुर रेंज का वन अमला जंगल में गश्ती के लिये निकला था. जैसे ही कठोतिया ग्राम देवरी थाना क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक वाहन के आगे बम फेंका गया. जिसके तेज घमाके की आवाज से पूरा एरिया दहल गया और आग की चिंगारिया व चारो तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. धमाके के बाद आमला सहम गया और वाहन से निकल कर आसपास तलाश की लेकिन अंधेरा व कोहरा का लाभ लेकर बम फेंकने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए.

बड़ा हादसा हो जाता
मौके पर मौजूद पहरा व रमपुरा वीट गार्ड भगीरथ पटेल ने बताया कि हमले के बाद हम सभी लोग सहम गए थे. अंधेरा बहुत था और गनीमत रही कि बम वाहन के आगे गिरा था. यदि यह वाहन पर गिरता तो बड़ी घटना हो जाती. बम फटने के बाद चारों तरफ धुंआ व बारूद की गंध आ रही थी और जमीन में भी गड्डा हो गया था.

सभी स्टाफ सुरक्षित
सिंगपुर रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि स्टाफ द्वारा सूचना के बाद मैं तत्काल ही मौके पर पहुंचा लेकिन यह बताना कठिन है कि हमला किसने किया. इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. मामले की जांच की जा रही है. सभी स्टाफ सुरक्षित है.

तीसरी बार हुआ हमला
गौरतलब हो कि सिंगपुर रेंज जहां बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी व लघुवनोपज ,वन संपदा मौजूद है और यहां वन माफियाओं की काफी नजर होती है. विगत 1-2 माह से लगातार हो रही कार्रवाई व धड़पकड़ के बाद वन माफियाओं में ख़ौफ़ छाया है और अब उनके द्वारा वन स्टाफ पर हमला किया जा रहा है. पीछे दिनों दो से तीन बार रेंजर सौरभ जैन पर हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है.

Leave a Reply