March 24, 2025

बेल्जियम ने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

0
brazil-vs-belgium-quarterfinal-2-fifa-world-cup-2018-mplive.co.in

Updated: 07 July 2018

कजान: बेल्जियम ने फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बेल्जियम के दो गोल की तुलना में ब्राजील 76वें मिनट में आर आगस्टो ने पहला गोल किया. गौरतलब है कि बेल्जियम ने हाफ टाइम तक पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील को चौंकाते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. पहली अप्रत्याशित तस्वीर देखने को तब मिली, जब खेल के 13वें ही मिनट में ब्राजील ने अपने ऊपर ही गोल कर डाला. इसके बाद 31वें मिनट में के.डी. ब्रुइने ने खूबसूरत मैदानी गोल कर स्टेडियम में जमा हजारों ब्राजीली समर्थकों को हक्का-बक्का करते हुए बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया.

इससे पहले शुरुआती मिनटों में ही ब्राजील ने बेल्जियम पर हावी रहने के बावजूद बढ़त गंवा दी है. खेल के 13वें मिनट में  ब्राजील को कॉर्नर किक मिली, जिस पर डी में खड़े फर्नांडिन्हो हेडर से गेंद को डिफलेक्ट करने की कोशिश में गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में मार बैठे. इसके बाद अपने ही खिलाड़ी की गलती पर बौखलाए ब्राजीली खिलाड़ियों ने बेल्जियम गोलपोस्ट पर कई हमले बोले, लेकिन पिछले मैचों की तरह ही उसके ज्यादा निशानों की तरह इस बार भी खिलाड़ियों की किकें नेट में पहुंचने का रास्ता नहीं निकाल सकीं.

इसी बीच बेल्जियम ने बहुत ही तेजी से अच्छा मूव बनाया. और ब्राजीली डिफेंडरों को छकाते हुए उसके खिलाड़ी आगे बढ़े. 31वें मिनट में ब्राजीली खिलाड़ियों को तेजी से चीरते हुए आर लुकाकु गेंद को लेकर आगे बढ़े. और उन्होंने गेंद को के. डि ब्रुइने की की तरफ बढ़ा दिया, जिन्होंने अपनी प्रचंड किक से ब्राजीली गोलची को पूरी तरह छकाते हुए गेंद को जाल में डालकर बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया.

यह भी फुटबॉल का एक रूप है कि मैच पर शुरुआती मिनटों में दबदबा बनाने के बावजूद ब्राजील के हाथ से बहुत कुछ निकल गया. अब यह चैंपियन टीम वापसी कर पाएगी, यह सवाल बड़ा बन गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed