March 26, 2025

MP की इस मार्केट में मिलती है ब्रांडेड कपड़ों की फर्स्ट कॉपी

0
burhanpur-madhya-pradesh-brand-copy-market

LAST UPDATED : 

बुरहानपुर. जिला मुख्यालय के जयस्तंभ क्षेत्र में लगने वाला रेडीमेड कपड़ा बाजार ब्रांडेड कपड़ों की फस्ट कॉपी के लिए जाना जाता है. यहां दाम मात्र ₹100 से स्टार्ट होते हैं. खरीदारी करने के लिए जिले के साथ महाराष्ट्र के जलगांव, भुसावल और रावेर के लोग भी यहां पहुंचते हैं. बाजार में पिछले 10 वर्षों से करीब 50 से अधिक दुकानें लग रही हैं. यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 10 तक लगता है, इस बाजार में लोग शर्ट, टी-शर्ट, पैंट, लोअर खरीदना पसंद करते हैं.

इस बाजार में अन्य दुकानों की तुलना में बहुत ही कम दाम पर कपड़े मिलते हैं. देश की ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी यहां पर आसानी से मिलती है. लोग सुबह से खरीदी करने के लिए इस बाजार में पहुंचते हैं. इस बाजार में 50 से अधिक व्यापारियों द्वारा दुकान लगाई जाती है. यह व्यापारी दिल्ली, मुंबई और इंदौर से कपड़े लाकर यहां बेचते है.

मुंबई, दिल्ली, इंदौर के कपड़ों की बुरहानपुर में डिमांड
मुंबई, दिल्ली, इंदौर के कपड़ों की बुरहानपुर के इस सबसे सस्ते बाजार में डिमांड है. यहां पर नए-नए फैंसी वैरायटी में शर्ट, टीशर्ट, लोअर, पेंट मात्र ₹100 में मिल जाते हैं. इसलिए लोग इस बाजार से ही कपड़े खरीदना पसंद करते हैं. सुबह से देर रात तक इस बाजार में लोगों की चहल पहल देखने को मिलती है.

व्यापारियों ने दी जानकारी
व्यापारी रियाज इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बुरहानपुर जिले का सबसे सस्ता बाजार है. यहां पर ब्रांडेड कपड़ों की कॉपी आसानी से मिल जाती है. दिल्ली, मुंबई और इंदौर से हम यहां पर कपड़े लाकर बेचते हैं. जिले के साथ महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए रावेर, भुसावल, जलगांव के लोग भी यहां पर खरीदी करने के लिए आते हैं. ₹100 से लेकर तो ₹300 तक यहां पर शर्ट, पैंट, टी-शर्ट, आसानी से मिल जाती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed