MP के इस शहर में कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा! सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

बुरहानपुर. कम पैसे में यदि भोजन मिलना शुरू हो जाए और इसकी जानकारी लोगों को लगे तो वहां पर भीड़ लगना शुरू हो जाती है, क्योंकि भोजन के लिए हर किसी को पैसा खर्च करना पड़ता है. एक व्यक्ति को यदि होटल में भोजन करना है तो उसे भोजन के करीब 100 रुपए लगते हैं.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के जिला अस्पताल में अब ₹5 में भरपेट भोजन मिलना शुरू हो गया है. यहां पर कोई भी व्यक्ति ₹5 में भरपेट भोजन कर सकता है. केवल आपको समय का ध्यान रखना है. यह व्यवस्था बुरहानपुर नगर निगम की ओर से की गई है. दीनदयाल रसोई योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है.

भोजन करने वाले लोगों ने दी जानकारी
₹5 में भोजन करने वाले सुरेंद्र महाजन ने लोकल 18 को बताया कि जब हमें भी पता चला कि ₹5 में जिला अस्पताल में मरीजों के साथ अटेंडर और अन्य लोगों को भी भोजन मिलता है तो हम भी यहां पर भोजन करने के लिए आए. इसमें ₹5 में हमको भरपेट सब्जी, रोटी, दाल, चावल मिला. यहां रोजाना यही मेन्यू रहता है. केवल सब्जी बदली जाती है. हमारे यहां पर मरीज भर्ती थे, इसलिए हमने भी यहां पर भोजन किया. यहां पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक भोजन के लिए वेन पहुंचती है, जो लोगों को भोजन बांटती है.

नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तहत यहां रसोई वैन का संचालन किया जाता है, जो ₹5 में लोगों को भरपेट भोजन देती है. जिला अस्पताल में भी यह वैन 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पहुंचती है. जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन करने के लिए आते हैं. भोजन करने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री की जाती है.

भोजन में दी जाती है चार चीजें

भोजन में सब्जी रोटी दाल और चावल दिए जाते हैं. यह मात्र ₹5 में देते हैं. जिला अस्पताल में भर्ती लोग और उनके अटेंडर के साथ अन्य लोग भी यहां भोजन करने के लिए पहुंचते हैं.

Leave a Reply