कैफे कॉफी डे को खरीदने की तैयारी में Coca Cola

मुख्य समाचार, व्यापार

Updated: June 27, 2019,

दुनिया की मशहूर बेवरेज कंपनी कोका-कोला अपने कोर कार्बोनेटेड पेय से जुड़े जोखिम को देखते हुए तेजी से बढ़ते कैफे स्पेस में पैर जमाने की कोशिश में जुटी है. इसी कड़ी में इस दिग्गज सॉफ्ट ड्रिंक्स कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे (CCD) में बड़ी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में है. अपने कोर कार्बोनेटेड पेय से जुड़े जोखिम को देखते हुए तेजी से बढ़ते कैफे स्पेस में पैर जमाने की कोशिश में जुटी है.

इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक बातचीत अभी शुरुआती दौर में है. संभावित हिस्सेदारी अधिग्रहण अटलांटा में कोका-कोला के मुख्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है और पेय निर्माता की वैश्विक टीम के अधिकारी कॉफी डे प्रबंधन के साथ सक्रिय वार्ता में लगे हुए हैं. शीतल पेय की तुलना में यह तेजी से बढ़ते कैफ़े व्यवसाय में कोका-कोला को महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना देगा.

वीजी सिद्धार्थ द्वारा प्रचारित, कैफे कॉफी डे कॉफी डे एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली कॉफी डे ग्लोबल के स्वामित्व में है. सीसीडी मार्केट लीडर जो स्टारबक्स और बरिस्ता और कोस्टा कॉफ़ी जैसी छोटी कॉफ़ी चेन टक्कर देता है. हालांकि पिछले दो वर्षों में सीसीडी के विस्तार की योजना धीमी हो गई है, क्योंकि कई और कैफ़े चैन और चाय पॉइंट्स ने मार्केट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. सेल्स के कम होने की वजह से कैफे कॉफी डे ने वित्त वर्ष 18 में 90 छोटे स्टोर बंद कर दिए थे.

कैसे हुई थी CCD की शुरुआत
कैफे कॉफी डे की शुरुआत जुलाई 1996 में बेंगलूरू की ब्रिगेड रोड से हुई. पहली कॉफी शॉप इंटरनेट कैफे के साथ खोली गई. इंटरनेट उन दिनों देश में पैठ बना रहा था. इंटरनेट के साथ कॉफी का मजा नई उम्र के लिए खास अनुभव था. जैसे-जैसे व्यवसायिक इंटरनेट अपने पैर फैलाने लगा, सीसीडी ने अपने मूल व्यवसाय कॉफी के साथ रहने का फैसला किया और देशभर में कॉफी कैफे के रूप में बिजनेस करने का निर्णय लिया. शुरुआती 5 वर्षों में कुछेक कैफे खोलने के बाद सीसीडी आज देश की सबसे बड़ी कॉफी रिटेल चेन बन गई है. इस समय देश के 247 शहरों में सीसीडी के कुल 1,758 कैफे हैं.

 

Leave a Reply