September 11, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रोहित शर्मा को झटका, म्हाडा ने हटाए नेट्स, नियम तोड़ने का आरोप

0
champions-trophy-final-rohit-sharma-cricket-mhada

Last Updated:

मुंबई. रोहित शर्मा के कंधों पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नौ मार्च को दुबई के मैदान में होने वाली मैच के दौरान बड़ी जिम्‍मेदारी होगी. भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड का सामना करने के लिए उतरेगी. इससे पहले हिटमैन को तगड़ा झटका लगा है. जिस स्‍कूल में वो पढ़े, जहां उन्‍होंने क्रिकेट की ए बी सी डी… सीखी, वहां मौजूद क्रिकेट की पिच और नेट्स को अब हटा दिया गया है. म्हाडा ने यह एक्‍शन रोहित शर्मा के स्‍कूल के खिलाफ लिया. हिटमैन मुंबई के गोराई में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल (SVIS) में पढ़े थे.

इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने खेलते हुए अपने क्रिकेट की प्रतिभा को निखारा था. इस मैदान का स्वामित्व राज्य आवास एजेंसी यानी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के पास है. इस मैदान पर क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल भी खेली जाती है. म्‍हाडा ने अब यहां मौजूद क्रिकेट टर्फ और फुटबॉल नेट को हटा दिया है. म्‍हाडा का दावा है कि स्कूल इस मैदान का ‘व्यावसायिक लाभ’ के लिए इस्तेमाल कर रहा है. बुधवार और गुरुवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.

स्‍कूल का फ्री ट्रेनिंग देने का दावा
स्कूल की प्रिंसिपल अमृता वर्मा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मैदान के व्यावसायिक इस्‍तेमाल से इनकार किया. रोहित के क्रिकेट कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता दिनेश लाड पिछले 29 सालों से एसवीआईएस मैदान पर छोटे शहरों और गांवों के छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा, “मैंने म्हाडा अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे तोड़फोड़ रोकने और स्कूल को समस्या का समाधान करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं दिया.”

ग्राउंड ने बनाए 100 क्रिकेट चैंपियन
निराश लाड ने कहा, “इस मैदान ने लगभग 100 चैंपियन क्रिकेटरों को जन्म दिया है. अब इस नेट के हटने से फुटबॉल और क्रिकेट सेक्शन की सीमा मिट जाएगी. बच्चे खेल नहीं पाएंगे.” एसवीआईएस ने भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, अंडर-19 विश्व कप में खेलने वाले और अब अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले हरमीत सिंह और भारत ‘ए’ के लिए खेलने वाले सिद्धेश लाड जैसे क्रिकेटर्स दिए हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed