छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विंडशील्ड टूटी
Updated: May 31, 2021,
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल यहां छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) के हेलिकॉप्टर की विंडशील्ड लैंडिग के वक्त टूट गई.
Chhattisgarh | Windshield of helicopter carrying Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo developed crack while landing in Surajpur. (30.5) pic.twitter.com/myB4JpS1jk
— ANI (@ANI) May 31, 2021
राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और पायलट सुरक्षित हैं. विंडशील्ड की तस्वीरें देख कर पता लग रहा है कि यह हादसा भयानक भी हो सकता था.