October 25, 2025

चीन और पाक की दोस्‍ती में दरार! ड्रेगन ने रोका CPEC का फंड

0
china-stopped-cpec-fund-mplive.co.in

Updated: December 5, 2017

अमेरिका की नाराजगी मोड़ लेने के बाद अब पाकिस्‍तान को चीन ने तगड़ा झटका दिया है. भ्रष्‍टाचार की खबरों के बीच चीन की सहायता से बनने वाले तीन सड़कों की फंडिंग को रोक दिया है. इसे चीन और पाकिस्‍तान की दोस्‍ती में दरार के रूप में देखा जा रहा है.

पाकिस्‍तान में इन सड़कों का निर्माण करीब 3.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत तैयार किया जा रहा है. चीन के इस तरह से हाथ पीछे खींचने से पाकिस्‍तान को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मीडिया में आ रही खबरों को देखते हुए लिया फैसला
पाकिस्‍तानी मीडिया में पिछले काफी समय से सीपीईसी परियोजना में भ्रष्‍टाचार की खबरें आ रही थीं. इसके बाद चीन ने इन परियोजनाओं के फंड पर रोक लगा दी. चीन के इस कदम का असर पाकिस्‍तान नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एक लाख करोड़ की अन्‍य सड़क योजनाओं पर भी पड़ सकता है.

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनि‍पिंग ने साल 2015 में पाकिस्‍तान के साथ सीपीईसी परियोजना की शुरुआत की थी. यह चीन की वन बेल्‍ट वन रोड परियोजना का हिस्‍सा है. इसके तहत बनाई जानी वाली सड़कें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होते हुए गुजरेंगी।

किन योजनाओं के लिए रोका गया फंड

210 किमी लंबा डेरा इस्माइल खान-झोब रोड, लागत 81 अरब रुपये
19.76 अरब रुपये की लागत से बनने वाला 110 किमी लंबा खुजदार बसिमा रोड
8.5 अरब रुपये की लागत से बनने वाला 136 किमी लंबा राजकोट से थाकोट के बीच काराकोरम हाइवे

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *