एक दूजे के हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दोनों ने ट्वीट कर दी जानकारी
Updated: 11 Dec 2017
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लगी, इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपनी शादी की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. इसके साथ ही लंबे वक्त से चल रही इनकी शादी की अटकलों पर अब विराम लग गया. इटली के मिलान से 34 किलो मीटर दूर सिएन में विराट और अनुष्का ने आज एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
अपनी शादी की अधिकारिक पुष्टि करते हुए अनुष्का और विराट ने ट्विटर पर लिखा कि ”आज हमने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई . इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आपके प्यार ने हमारे इस सफर को और भी खास बना दिया है.”
शादी के बाद दोनों दो रिसेप्शन एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में देंगे . दोनों ही रिसेप्शन एक सप्ताह के अंतराल में होंगे. आपको बता दें कि विराट कोहली और अऩुष्का शर्मा की शादी का जोड़ा मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए थे.
विराट के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगी अनुष्का
अनुष्का विराट के साथ साउथअफ्रीका भी जाएंगी. जहां विराट आने वाली सीरीज की तैयारी करेंगे और अनुष्का उनके साथ नए साल का वेलकम करेंगी. अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते में भारत वापस आएंगी. इसके बाद वो अपने नए प्रोजेक्ट आनंद एल राय की फिल्म की तैयारी शुरु करेंगी. इस फिल्म के उनके साथ शाहरुख खान नजर आएंगे.
आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की खबरें कई दिनों से मीडिया में थी इन खबरों ने तूल उस वक्त पकड़ा था जब विराट ने कई महीने पहले ही बीसीसीआई से दिसंबर में छुट्टियों की मांग कर ली थी.
जब से विराट ने छुट्टियों की मांग की थी तभी से ये खबरें आने लगी थीं कि विराट ने दिसंबर में शादी के लिए छुट्टियां ली हैं. हालांकि तब भी अनुष्का ने इस खबरों को अफवाह करार दिया था. आपको बता दें कि परिवार के साथ इटली जाते वक्त कई रिपोर्टस ने अनुष्का और उनके परिवार से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया जिससे खबरों को बल मिल रहा है. वहीं विराट ने भी पहले बताया था कि अनुष्का डेस्टिनेशन वेडिंग चाहती हैं.