जानिए किस फ़ोन को चुना गया बेस्ट स्मार्टफोन
27 Feb 2020,
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की ओर से बेस्ट स्मार्टफोन का अवॉर्ड दिया गया है. फरवरी की शुरुआत में ही ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (GSMA) की ओर से कह दिया गया था कि इस बार टेक इवेंट MWC का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस टेक इवेंट में हर बार बेस्ट स्मार्टफोन का चयन होता है. साथ ही कई बड़ी कंपनियां अपने नए डिवाइस और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती हैं. इस बार कोरोना वायरस के चलते इस टेक इंवेट को कैंसल कर दिया गया.
इवेंट के कैंसल होने की वजह से ऑनलाइन, अवॉर्ड विनर्स के नाम घोषित किए गए. जिसमें OnePlus 7T Pro को बेस्ट स्मार्टफोन चुना गया. MWC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक लेटेस्ट वनप्लस डिवाइस को बेस्ट स्मार्टफोन चुना गया है. अवॉर्ड देने वाले जजेस ने कहा कि फोन में फीचर्स बहुत ही अच्छे हैं. साथ ही फोन की स्पीड भी शानदार है इसलिए OnePlus 7T Pro को बेस्ट स्मार्टफोन चुना गया है.
वनप्लस 7T Pro के फीचर्स
वनप्लस 7T Pro में 90 हर्ट्ज का 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8 MP और 16MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. कीमत की बात करें तो वनप्लस 7T Pro की कीमत 53,999 रुपये है. इस डिवाइस में 4085 mAH की बैटरी होगी जो ‘वार्प चार्ज 30 टी’ तकनीक से लैस है.
हालांकि रियर कैमरा के फ्रंट पर कंपनी ने ट्रिपल लैंस सेटअप ही दिया है. कैमरा में अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया है. जूम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया है. फोन में ब्लूटूथ 5.0 तकनीक उपलब्ध है.