एक्शन मोड में CM शिवराज, अधिकारी से बैठक में मंगवाई माफी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Sep 26, 2022,

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने एक संभा में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम तेजी से करने के आदेश दिए थे, वहीं सीएम ने एक अधिकारी को उसकी लापरवाही पर बैठक में ही माफी मंगवाई, क्योंकि अधिकारी ने अपने काम का लक्ष्य पूरा नहीं किया था. सीएम शिवराज जल जीवन मिशन पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी यह वाकया देखने को मिला.

गलती पर मांगी माफी
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की, इस बैठक में ईई द्वारा गलत तथ्य पेश करने पर मुख्यमंत्री ने बैठक में ही ईई को फटकार लगा दी. उन्होंने बैठक में ही ईई को अपनी गलती के लिए माफी मांगने के लिए कहा. जिसके बाद ईई ने बैठक में अपनी गलती पर माफी मांगी.

सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि कितने प्रतिशत लक्षित परिवारों तक नल से जल पहुंचने का कार्य हुआ. इसके बारे में पूरी जानकारी दें, जिस पर बताया गया कि लक्ष्य 1.29 लाख कका था, जो पिछली बार 102 प्रतिशत पूरा हुआ था. लेकिन इस बार लक्ष्य 9435 का है, जिसमें से अब तक केवल 4 हजार ही लक्ष्य पूरा हुआ है. जिस पर सीएम ने नाराजगी जताई. इसके अलावा सीएम ने काम की गुणवत्ता की शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर सीएम को बताया गया कि 2 जगह पर शिकायतें आईं थी, इन मामलों में दोनों ठेकेदार को नोटिस दिया है, जबकि एक जगह पेमेंट रोक दिया गया है.

पूरा काम दुरुस्त होना चाहिए 
सीएम ने पूछा कि भी कितनी योजनाओं से पानी देना शुरू हुआ है?, जिस पर ईई ने बताया कि 77 योजनाओं के तहत पानी देना शुरू हुआ. जिस पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी जगह योजनाएं दुरुस्त कराई जाए. इसको रीचेक कराइये, ग्रामीणों की संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ा तो क्या फायदा.

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग सभी काम बिना लापरवाही और तय समय सीमा में पूरा करें. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में है. दो दिन पहले उन्होंने एक सभा में लापरवाही पाए जाने पर एक अधिकारी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब उन्होंने बैठक में ही लापरवाही पर अधिकारी से माफी मंगवाई है.

Leave a Reply