September 12, 2025

MP Politics: दिग्विजय सिंह बोले- बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करना गलत

0
congress-digvijaya-singh-said-bajrang-dal-comparison-with-bajrangbali

Updated at : 24 May 2023

News: कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद भी बजरंग दल और बजरंगबली का मुद्दा ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा. बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने बजरंग दल को ‘गुंडों की जमात’ बताते हुए कहा कि बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करना धार्मिक है या अधार्मिक पहले तो यह तय किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भगवान हनुमान का बड़ा भक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में भगवान हनुमान की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाई है. वह सबसे बड़े हनुमान भक्त है. कर्नाटक चुनाव में ईवीएम से चुनाव होने के बाद मिली जीत के बाद भी दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े किए और कहा कि ईवीएम से चुनाव बंद होने चाहिए.

ईवीएम पर खड़े किए सवाल
बुरहानपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने यहां पर मंडल सेक्टर की बैठक में हिस्सा लिया. आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर भी चुनाव आयोग से सवाल किया. उन्होंने कहा कि ईवीएम का वीवीपैट मशीन के अंतर्गत वन टाइम प्रोग्रामेबल चिप है या मल्टीपल टाइम प्रोग्रामेबल चिप है. यह हमारा सवाल चुनाव आयोग से है.

उन्होंने कहा कि इस देश के 160 आईएएस, आईपीएस, जज और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जानकार नेशनल और इंटरनेशनल इन सब ने प्रश्नावली चुनाव आयोग को दी है, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया. चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि वीवीपैट के अंदर जो नाम और सिंबल डाला जाता है. वह इंटरनेट के द्वारा डाला जाता है या मैनुअली डाला जाता है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कहा जाता है कि 4 लोगों को ही सॉफ्टवेयर की जानकारी है तो क्या वह चार लोग बेईमान नहीं हो सकते क्या. उन्होंने कहा कि इसका सॉफ्टवेयर चिप विदेश से आता है. तो उन विदेशी ताकतों को देश के लोकतंत्र से हस्तक्षेप करने का मौका क्यों दे रहे हैं आप. ऐसी कोई मशीन नहीं जिसमें चिप लगती हो और वह एक नहीं हो सकती. रशिया और बांग्लादेश के रिजर्व बैंक तक को हैक कर लिया गया है. और आज तक पता नहीं चला कि उसे किसने हैक किया था.

‘पाकिस्तान और बांग्लादेश में ने भी छोड़ी ईवीएम’
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि देश का लोकतंत्र ईवीएम के माध्यम से ऐसे लोगों के हाथ में डाल रहे हैं जो लोकतंत्र के नतीजे को प्रभावित कर सके. कोई विकसित देश ईवीएम का उपयोग नहीं कर रहा यहां तक कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी ईवीएम को छोड़ चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि केवल पीएम मोदी ही ईवीएम का उपयोग करते हैं क्योंकि उसमें छेड़खानी हो सकती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed