Political War : उषा ठाकुर की दिग्विजय सिंह को खुली चुनौती
LAST UPDATED :
इंदौर. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तल्खी तेज होती जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने वाले बयान के बाद अब राज्य की पर्यटन संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को खुली चुनौती दी है. उन्होंने दिग्विजय सिंह को अपने निर्वाचन क्षेत्र महू से चुनाव लड़ने का आमंत्रण भेज दिया है.
दिग्विजय सिंह को खुला आमंत्रण
उषा सिंह ने कहा-उन्हें मेरा खुला आमंत्रण है. दिग्विजय सिंह तो क्या हम पूरी कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि आओ मैदान में. हम तैयार खड़े हैं. ऊषा ठाकुर ने ये बयान ऐसे समय दिया जब पूर्व सीएम मालवा के दौरे पर हैं और वे इंदौर जिले के सांवेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. सांवेर, कांग्रेस से दलबदल कर बीजेपी में आए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का विधानसभा क्षेत्र है. सिलावट भी दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का कोरोना बता चुके हैं.
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के लिए कहा था…
हाल ही में दिग्विजय सिंह ने कहा था मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी यदि आदेश देगी तो गुना लोकसभा से चुनाव लड़ूंगा.
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई थीं. अब उषा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र महू से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है. उषा ठाकुर महू से विधायक हैं और अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं.