मध्य प्रदेश में मतदान संबंधी शिकायतों के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष
May 6, 2019,
भोपालः मध्य प्रदेश में लेाकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए चुनाव आयोग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. इनके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-2330-1950 है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है.
इसी तरह राज्य के सात संसदीय क्षेत्रों के 15 जिलों टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन, बैतूल, हरदा एवं खंडवा जिलों में भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. जहां संबंधित जिले के एस.टी.डी. कोड के साथ 1950 नंबर डायल कर जिला मुख्यालय पर भी मतदान संबंधी शिकायत की जा सकेगी.
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत मध्य प्रदेश की जिन 7 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें सतना, रीवा, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, बैतूल और टीकमगढ़ शामिल हैं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए इन सभी सात सीटों पर करीब 67 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं 1618 सेक्टर अधिकारी भी मॉनिटरिंग के लिए तैनात किए गए हैं.
मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे सभी 110 प्रत्याशियों में से 101 पुरुष उम्मीदवार और केवल 9 महिला उम्मीदवार हैं. बता दें सतना और रीवा में मतदान के लिए बैलेट यूनिट लगाई गई है, क्योंकि दोनों ही जगहों पर 17 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)