चीन में कोरोना वायरस से अब तक 48 लोगों की मौत, केरल, मुंबई, बेंगलुरू में 11 को निगरानी में रखा गया

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

25 Jan 2020,

नई दिल्ली: चीन में कोराना वायरस की चपेट में आने से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 1300 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इसी के मद्देनजर चीन से हाल के दिनों में भारत लौटे सैंकड़ों लोगों में से 11 को घातक कोरोनो वायरस से संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है. इनमें से सात केरल में, दो मुंबई में और एक-एक हैदराबाद और बेंगलुरु में हैं.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 11 लोगों में मुंबई अस्पताल में निगरानी में रखे गए दो लोग और हैदराबाद और बेंगलुरु में रखे गए एक-एक व्यक्ति के मामले नकारात्मक रहे. केरल में अधिकारियों ने बताया कि 73 लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है कि कहीं ये लोग कोरोना वायरस से तो प्रभावित नहीं हुए हैं. दरअसल चीन में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो गये हैं.

 

दिल्ली और मुंबई के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि समेत सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चीन और हांगकांग से लौटे 20,000 से अधिक यात्रियों की थर्मल जांच की गई. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अलग अलग वार्ड बनाए गए हैं.

तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जिलों के राजकीय अस्पतालों में सात लोगों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राज्य सरकार ने उन लोगों को, जिनकी घरों में निगरानी की जा रही है, सलाह दी है कि वे चीन से आने की तारीख से 28 दिनों तक घरों में ही रहें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार देश में अभी तक इससे संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी तक चीन से 96 उड़ानों में आए कुल 20,844 यात्रियों की हवाई अड्डों पर जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि चीन में भारतीय दूतावास द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर, वुहान से हाल ही में लौटे करीब 25 छात्रों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

मुंबई में अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 जनवरी से 1,789 यात्रियों की कोरोनावायरस संक्रमण की जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) हो चुकी है. इनमें से दो यात्रियों को कस्तूरबा अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है.

इस विषाणु से संक्रमण का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से सामने आया था. पत्रिका लांसेट में प्रकाशित दो अध्ययनों में कहा गया है कि कोरोनावायरस के लक्षण ‘सिवियर एक्यूट रेसपिटेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) जैसे ही प्रतीत होते हैं और इंसानों से इंसानों के बीच फैल सकते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, अधिकतर मामले चीन में वुहान के हुनान सीफूड मार्केट से जुड़े हैं, जहां मांस आदि की बिक्री होती है. हालांकि संक्रमण के मूल स्रोत का अभी पता नहीं चला है.

Leave a Reply