MP में कोरोना का कहर , 1 दिन में सबसे ज्यादा 1014 केस , बीजेपी सांसद भी कोविड पॉजिटिव

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 14 Aug 2020,

भोपाल
अनलॉक होने के बाद एमपी में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी है। पहली बार एमपी में एक दिन में सर्वाधिक केस मिले हैं। गुरुवार को प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 1014 कोरोना वायरस के नए केस मिले हैं। इसके साथ ही एमपी में मरीजों की संख्या 42,618 पहुंच गई है। यहीं राज्य में इस घातक बीमारी से 17 लोगों की मौत भी 24 घंटे में हुई है।

दरअसल, 4 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में 4, दौर, गुना और जबलपुर में 3-3 और ग्वालियर, खरगोन, विदिशा व शिवपुरी में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 340 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 236, उज्जैन में 75, सागर में 38, जबलपुर में 44, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 और खरगोन में 20 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

बीजेपी सांसद भी पॉजिटिव
एमपी बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी भी गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बड़वानी जिले की सीएमएचओ डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि राज्यसभा सांसद सोलंकी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह प्रदेश से दूसरे राज्यसभा सांसद हैं, जो इस बीमारी की चपेट में आए हैं। इससे पहले, एमपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित पाए गए थे, जो अब इस बीमारी को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

कहां कितने केस मिले
एमपी में गुरुवार को बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 188 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 110, ग्वालियर में 76, जबलपुर में 83, सीधी में 41 और राजगढ़ में 36 एवं विदिशा में 30 नए मामले आए हैं। एमपी में कुल 42,618 संक्रमितों में से अब तक 31,835 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9,718 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

वहीं, गुरुवार को 596 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सरकार के अनुसार प्रदेश में अभी 3,261 कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave a Reply