Corona का नया स्ट्रेन आंखें कर रहा खराब, सुनने की क्षमता पर भी डाल रहा असर

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED: APRIL 15, 2021,

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 2 लाख के करीब नए केस सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) पहले से काफी खतरनाक दिखाई पड़ रही है. डॉक्‍टरों के मुताबिक इस बार कोरोना का संक्रमण आंख और कान पर सीधा असर कर रहा है. इस बार का नया स्‍ट्रेन मुख्‍य रूप से वायरल बुखार के साथ, डायरिया, पेट दर्द, उल्‍टी दस्‍त, अपच गैस, एसिडिटी, भूख न लगना और बदन दर्द जैसे लक्षण के साथ सामने आया था लेकिन जैसे जैसे कोरोना का संक्रमण फैल रहा है कुछ और लक्षण भी सामने आने लगे हैं.

एक्सपर्ट्स ने नए स्ट्रेन पर क्या कहा?

गौरतलब है कि एसजीपीजीआई (SGPGI) और केजीएमयू (KGMU) समेत कई कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना मरीजों को देखने-सुनने में परेशानी बढ़ी है. डॉक्टर्स ने बताया कि यहां ऐसे कई मरीज हैं जिनको दोनों कान से सुनाई देना कम हो गया है. इसके अलावा कम दिखाई पड़ने की शिकायत भी आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि गंभीर स्थिति हो जाने पर कोरोना शरीर के कई अंगों पर असर डालता है.

नए स्ट्रेन से जुड़ी राहत वाली बात क्या?

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना ने जिस तरह से अपना रूप बदला है, उसके बाद से चिंता बढ़ गई है. कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना ही सिर्फ एक उपाय है. हालांकि नए वैरिएंट में राहत वाली बात ये है कि नया स्ट्रेन अच्छी इम्युनिटी वाले मरीज को ज्यादा वक्त परेशान नहीं करता है. 5-6 दिनों में वह ठीक होने लगता है.

Leave a Reply