September 11, 2025

महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना , बीते 24 घंटों में करीब 9 हजार मामले, 80 की मौत

0
coronavirus-update-maharashtra-mplive

25 Feb 2021,

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संकट कम नहीं हो रहा है. बुधवार को भी यहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी रही. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख 21 हजार 119 हो गई. वहीं 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई.

 

राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नए मामले सामने आए थे. 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले हफ्ते हुई थीं. बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई.

 

मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए. बुधवार को मुंबई में 1,167 नए मामले सामने आए. नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नए मामले सामने आए.

 

धारावी में 37 दिनों के बाद संख्या दोहरे अंक में पहुंची
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को दोहरे अंक में पहुंची और 10 नए मामले सामने आए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में 10 नए मामले सामने आए हैं.

इससे पहले, 17 जनवरी को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आये थे और तब से प्रतिदिन के मामले एक अंक में या शून्य ही रहे थे. अधिकारी ने बताया कि इलाके में कोविड-19 के एक्टिव केस 33 हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed