राहुल गांधी पर शिवराज का तीखा प्रहार

Uncategorized

Updated: 24 Feb 2021,

भोपाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीखा प्रहार किया है। केरल की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि 15 साल तक मैं उत्तर से सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना एक अलग अनुभव है क्योंकि मुझे अचानक लगा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं। इसी बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार’!

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया, अब दक्षिण को चले हैं। हमारे और जनता के लिए पूरा देश एक है। कांग्रेस भारत को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहती है। जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चलो, राहुल जी अब दक्षिण भारत को भी कांग्रेस मुक्त करने का बीड़ा उठा लिया है। ये अलग ही तरह की उत्तर वर्सेस दक्षिण की राजनीति है, जो हम और आप नहीं समझ सकते। हमारे लिए तो पूरा भारत एक है, श्रेष्ठ है।

गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
वहीं, सीएम ने गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों पर कहा है कि वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस पार्टी कभी भी जनता और जमीन से जुड़ी राजनीति नहीं करती है। जनता पीएम मोदी और बीजेपी के साथ है।

गौरतलब है कि एमपी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समीक्षा की है। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। शिवराज सिंह चौहान पहले भी राहुल गांधी पर हमला करते रहे हैं।

 

Leave a Reply