भारत बार-बार हमें पीट रहा है, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा- बाबर आजम डरपोक कप्तान

खेल, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली. पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ हार का सिलसिला जारी है. वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. 31 साल में वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की 8 बार भिड़ंत हुई है और हर बार पाकिस्तान को शिकस्त खानी पड़ी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मुश्ताक अहमद ने कप्तान बाबर आजम पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि बाबर डरपोक कप्तान हैं. वहीं एक अन्य पैनलिस्ट ने कहा कि भारत एक बार नहीं बार-बार पाकिस्तान को पीट रहा है. मैच की बात करें, तो पाकिस्तान का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 155 रन था. इसके बाद टीम 191 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 31वें ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की आक्रामक पारी खेली. 6 छक्के भी लगाए.

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा भी रहे हैं. समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 155 रन था. इसके बाद पूरी टीम बिखर जाती है. आपको तीसरा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद नवाज या शादाब खान को ऊपर भेजना था, ताकि वे खुलकर सकें. अगर ऐसा होता तो मैच हमारी तरफ आ सकता था. लेकिन आपने डर के कारण ऐसा नहीं किया. मैच जीतने के लिए आपको कुछ अलग सोचना होता है.

रोहित कर सकता था 100
मुश्ताक अहमद ने 1992 के वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है. यहां एक खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता. रोहित शर्मा 86 पर खेल रहा था. ऐसे में वह आराम से 100 कर सकता था, लेकिन इसके बाद भी वह चांस ले रहा था. दूसरी ओर हमारी टीम चांस लेने में डर रही थी. अगर आप चांस नहीं लेते हैं, तो आप आगे नहीं बढ़ सकते. मालूम हो कि पिछले दिनों एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज रही थी.

एशिया कप 2023 के लीग राउंड की बात करें, तो टीम इंडिया ने 3 विकेट जल्द खो दिए थे. इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाकर स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया था. हालांकि मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में भी पाकिस्तान की गेंदबाजी पर सवाल उठे थे, क्योंकि मिडिल ओवर्स में उनके गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे. फिर सुपर-4 के मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़ा था. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को सस्त में समेट दिया था. हालांकि पाकिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं. टीम अभी भी प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार 3 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

Leave a Reply