भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरे वन डे में हराकर रचा इतिहास, सीरीज पर कब्जा
अंतिम अपडेट: Sep 24, 2017
इंदौर : टीम इंडिया ने तीसरे एक दिवसीय मैच में मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या की हरफनमौला पारी, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बेजोड़ पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. हार्दिक पंड्या ने मैच में 72 बॉल में 78 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने वॉर्नर का अहम विकेट भी लिया. इसके अलावा रोहित शर्मा इंदौर में पूरे रंग में दिखे. उन्होंने 62 बॉल में 71 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 76 बॉल में 70 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 2 और नाथन कूल्टर ने 1 विकेट लिया. इसके साथ ही भारत की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हो गई.
इससे पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए एरोन फिंच ने 124 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की.फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 125 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा पांच छक्के जड़े. स्मिथ ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली.