क्रिकेटर युजवेंद्र चहल क्यों पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में ?

खेल, मुख्य समाचार

Last Updated: Sep 03, 2023,

Yuzvendra Chahal Meet With Dhirendra Shastri: पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बागेश्वर धाम सरकार द्वारा शेयर किया गया है.  इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.’

क्यों मिलने पहुंचे युजवेंद्र चहल
वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री औऱ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आपस में बात करते नजर आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा कि,उनको धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आकर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहुत दिनों से जानते हैं. चहल ने कहा कि अभी तक तो उनको टीवी पर देखा था, लेकिन अब सामने देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. वह सबका भला चाहते हैं. मैं जल्द ही उनके पास वापिस आऊंगा.

सीकर में क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
राजस्थान के सीकर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, सीकर के लोग कितने भाग्यशाली है कि यहां एक तरफ खाटूश्याम तो दूसरी तरफ सालासर बालाजी है और जीणमाता तो इस जिले की ही हैं. न चांद की चाहत, न तारों की फरमाइश, हर पल तू मेरे साथ रहे बस यही मेरी ख्वाहिश. मैं तीसरी बार सीकर आया हूं.यहां के लोग बहुत भाग्यशाली हैं.

भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री 15 से 17 सितंबर तक करेंगे हनुमान कथा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार जल्द ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सजने वाला है. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजधानी भोपाल में पहली बार तीन दिन हनुमान कथा करने आ रहे हैं. करोंद में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा चलेगी. गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. नेता से लेकर राजनेता तक सभी उनके दरबार में माथा टेकने जाते हैं.

Leave a Reply