MP: 10 लाख कर्मचारियों को लग सकता है झटका, DA और इंक्रीमेंट पर लग सकती है रोक
Updated: Jul 25, 2020,
भोपाल: कोरोना वायरस की वजह से शिवराज सरकार 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (DA) और एरियर्स को रोक सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला सीएम शिवराज आज शाम को वित्त विभाग के साथ होने वाली बैठक में लेंगे.
राज्य के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को जुलाई 2020 से 3.3 प्रतिशत इंक्रीमेंट दिया जाना है. इससे राज्य सरकार पर 900 करोड़ रुपए अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसे देखते हुए वित्त विभाग ने पांच दिन पहले ही आईएफएमएस सॉफटवेयर से इंक्रीमेंट ऑप्शन को ब्लॉक कर दिया था. अगर सरकार की तरफ से कर्मचारियों को एरियर्स और इंक्रीमेंट नहीं दिया जाएगा, तो उन्हें प्रतिमाह 3 से 4 हजार रुपए का नुकसान होगा.
वहीं, आईएफएमएस सॉफटवेयर से इंक्रीमेंट ऑप्शन के ब्लॉक किए जाने से ट्रेजरी अफसरों ने वित्त विभाग को पत्र लिखा है. साथ ही साथ वेतन और भत्तों पर लगने वाले ट्रेजरी की भी शिकायत की है.
ऐसे बिगड़ी सरकार की माली हालत
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से सरकार को पेट्रोल-डीजल, आबकारी, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य विभागों से मिलने वाले राजस्व में 40 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई है. साथ ही राज्य सरकार को 2 महीनों के दौरान मदद भी नहीं मिली. इसके अलावा सत्ता में आने के बाद शिवराज सरकार पहले ही 4500 करोड़ का लोन खुले बाजार से ले चुकी है.