October 27, 2025

MP News: बसपा विधायक रामबाई की ‘गुंडई’, सरकारी दफ्तर में दी गालियां

0
damoh-bsp-mla-rambai-abusing

Last Updated: Jul 18, 2023,

दमोह: एमपी गजब है. ये जुमला लंबे समय से लोग सुनते आ रहे हैं और गाहे-बगाहे अजीबो-गरीब दृश्य लोगों को देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन जब बात सूबे के दमोह जिले की होती है तो फिर आए दिन चर्चाओं में रहने वाली विधायक रामबाई सिंह का नाम सबसे पहले सबकी जुबां पर आता है. अब एक बार फिर बसपा विधायक रामबाई अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं. पथरिया नगर पंचायत के सरकारी दफ्तर का एक वीडियो सामने आया है, जहां विधायक रामबाई सिंह सरकारी दफ्तर में एक शख्स के साथ गाली-गलौच करती नजर आ रही हैं. एक शख्स ने विधायक पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है.

रिश्वत के आरोप लगते ही आग-बबूला हुईं विधायक
जैसे ही युद्ध शुरू हुआ थोड़ी देर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई ने विधायक रामबाई पर 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगा दिए. इस पर तो बसपा विधायक ने आपा ही खो दिया और वे तू-तड़ाक पर उतर आईं. फिर गलियां देने लगीं. इतना ही नहीं अपने PSO की गन तक छीनने की कोशिश की.अब विधायक डाल-डाल तो PSO भी पात-पात. पहले तो PSO सबको समझाइश दे रहा था कि शांति और सभ्यता से बातचीत करो. लेकिन दूसरे पल वो भी भड़क गया. जो लोग वीडियो बना रहे थे उन्हें धमकाने लगा. कहने लगा फायरिंग कर देंगे. सबके कैमरे बंद करवा दिए.

विधायक के खिलाफ केस दर्ज
आखिरकार मामला शांत हुआ.लेकिन विधायक के ये सब करने से नगर पंचायत अध्यक्ष खासे नाराज थे और उन्होंने पथरिया पुलिस की शरण ली.अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने बसपा विधायक रामबाई सिंह सहित पथरिया नगर पंचायत के तीन पार्षदों राकेश प्रवीण और सुनील के खिलाफ IPC की धाराओं 34, 294, 506, 427 और 352 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *