MP में बड़े स्तर पर होगा शिक्षकों का ट्रांसफर
Last Updated: Jul 19, 2023,
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आने वाले 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक खाली पड़े विद्यालयों में शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे. इसे लेकर के मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ( MP School Education Department) ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि सरकारी स्कूल के प्राथमिक, सहायक और प्रयोगशाला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. कहा जा रहा है कि कुछ शहरों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, जिसको देखते हुए तबादला नीति के तहत इनका ट्रांसफर किया जाएगा.
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर के मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि जिला स्तर के संवर्ग के पदों के ट्रांसफर होंगे. इसके लिए प्रभारी मंत्री का अनुमोदन भी लगेगा. इन शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश शिक्षा पोर्टल पर जारी किया जाएगा.
शिक्षक विहीन नहीं होगा स्कूल
इन शिक्षकों का ट्रांसफर तबादला नीति के तहत किया जाएगा. इस नीति के अनुसार किसी भी स्कूल को शिक्षकों से विहीन नहीं किया जाएगा. यानि की जिस संभाग में कम शिक्षक हैं वहां पर स्थानांतरण नहीं हो पाएगा. इस हिसाब के कहा जा रहा है कि जिन शहरों में शिक्षकों कि संख्या ज्यादा है वहां से ट्रांसफर किया जाएगा.
ये है ट्रांसफर की डेट
जारी हुए आदेश के अनुसार आगामी 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच इन स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. हालांकि सीएम राइज, उत्कृष्ट विद्यालय और माडल स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. लेकिन इन स्कूलों के शिक्षक इन्हीं स्कूलों में स्थानांतरित किए जाएंगे.
इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जो शिक्षकों की नई भर्तियां की जा रही है उन शिक्षकों को स्थानांतरण की प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा.