September 11, 2025

दिल्ली मे क्षितिज का दो दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल सफलतापूर्वक संपन्न

0
delhi

New Delhi: 20 Dec 2023

क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित ‘ क्षितिज लिटरेरी फ़ेस्ट’ का भव्य आयोजन दिल्ली में 16-17 दिसम्बर 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थापिका रंजीता सहाय अशेष जी ने बताया की यह कार्यक्रम दो दिवसीय था।
कार्यक्रम के प्रथम दिन में क्षितिज के फ़ैशन ब्रांड के एफ एल का कैलेन्डर लॉंच, दस पुस्तकों का विमोचन तथा क्षितिज के स्थायी सदस्यों का कविता पाठ हुआ। यह दिल्ली के द्वारका स्थित ग्रीन लोटस रेसिदेन्सी होटेल में आयोजित हुआ।
इसमें देश भर से रचनाकारों ने शिरकत की । इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एक आर प्रसाद,राजीव नारंग जी,मेजर मोहम्मद अली शाह,वंदना यादव जी,अमब्रीन ज़ैदी जी,शीबाकांत जी,डाॅ गौरव गुप्ता ,आशीष नसवा के साथ साहित्य एवं फैशन के कई चर्चित चेहरे उपस्थित थे।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडियन आइडल की तर्ज पर काव्य जगत के लिए क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम इंडियन आइकोनिक पोएट (सीजन -5) के फ़िनाले का आयोजन हुआ। जिसमें देश के भोपाल, भागलपुर, चंडीगढ़, दिल्ली , गुरुग्राम , जयपुर , लखनऊ,रीवा ,विशाखापटनम,चेन्नई नॉएडा आदि शहरों से ऑडिशन के माध्यम से चुने गये प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें दिल्ली के नीरज त्रिखा ने प्रथम,डाॅ नितिन मेहता ने चंडीगढ से दूसरा,एवं चेन्नई की प्रिया प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर रंजीता जी ने प्रत्येक शहर के ऑडिशन आयोजकों, प्रायोजकों ,मीडिया पार्टनर, सहयोगियों तथा जूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अपनी क्षितिज टीम अंश,रेखा,प्रियंका,किरन, प्रिंस,प्रभा ,हेमन्त,कमल को भी इस राष्ट्रीय स्तर पर सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed