March 26, 2025

LNCT में हैकथॉन ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ

0
lnct

Bhopal: 20 Dec 2023,

एलएनसीटी ग्रुप में आज पांच दिवसीय “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर एडिशन” 2023 का शुभारंभ डॉ इलांगोवन करियप्पन सहायक नवाचार निदेशक , शिक्षा मंत्रालय , नवाचार सेल एआईसीटीई, भारत सरकार, राहुल दहिया – समन्वयक एमआईसी भारत सरकार एवं डा. अनुपम चौकसे, सचिव – एलएनसीटी समूह , चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं प्रो चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी , शिक्षोविदों , वैज्ञानिकों और उद्यमीयों की उपस्थिति में हुआ।

डा. अनुपम चौकसे ने पूरे देश से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की प्रति वर्ष एसआईएच लाखों छात्रों को प्रभावित कर रहा है और उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्या-समाधान में अपनी शैक्षणिक ज्ञान का परीक्षण करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, यह नवाचार और उद्यमिता के प्रति उनकी रुचि और सोच में वृद्धि कर रहा है।

स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन सीनियर हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले का हुआ शुभारंभ

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैं आज से 5 दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन सीनियर हार्डवेयर एडिशन का शुभारंभ हुआ यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 23 दिसंबर 2023 शनिवार की रात 8:00 बजे तक निरंतर रूप से 24 घंटे चलता रहेगा । इस आयोजन में भारत के अलग-अलग राज्यों से 23 टीमों ने भाग लिया है। कर्नाटक-1, गुजरात-1, चेन्नई से 6 टीम, उत्तर प्रदेश-1, पंजाब से 2, आंध्र प्रदेश से 2, राजस्थान से 2, महाराष्ट्र से 3, तेलंगाना से 3, मध्य प्रदेश से 2, इन टीमों ने हिस्सा लिया है।

प्रथम दिवस में इंट्रोडक्टिव राउंड हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रोबलम स्टेटमेंट के बारे में बताया। शाम को 6 से 8 के बीच में मूल्यांकन का पहला दौरा होगा जिसमें टीमों को अंकित किया जाएगा। हर 24 घंटे में यह राउंड होगा।

आज शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एलएनसीटी ग्रुप आफ कॉलेज के सचिव डॉ. अनुपम चोकसे जी, मुख्य अतिथि डॉक्टर एलांगोवन करिअप्पन असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर इनोवेशन सेल एआईसीटीई मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन भारत सरकार, एलएनसीटी ग्रुप के डीन डॉ अशोक राय एलएनसीटी ग्रुप के ओएसडी डॉ सुनील सिंह एवं समस्त शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed