Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पटना में कटा चालान

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

पटना. पटना में सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishana Shastri) का चालान काटा गया है. दरअसल बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश नंबर की गाड़ी पर चढ़कर पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल के लिए आये थे.इस दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है.

बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आये थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट से भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी गाड़ी चलाकर धीरेंद्र शास्त्री को पनाश होटल ले गए थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. मनोज तिवारी ड्राइविंग सीट पर, तो धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था. इस वजह से धीरेंद्र शास्त्री का चालना काटा गया है.

वहीं मनोज तिवारी पर भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लग सकता है. पटना की ट्रैफिक पुलिस मनोज तिवारी पर जुर्माना लगा सकती है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक मनोज तिवारी ही गाड़ी चलाकर ले गए थे. इस दौरान दोनों सीट बेल्ट बांधे नजर नहीं आए. दिग्गजों के द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. उल्लेखनीय है कि यातायात नियमों के अनुसार सीट बेल्ट नहीं बांधने पर कार का चालान काटे जाने व एक हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है.

Leave a Reply