September 12, 2025

MP News: पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

0
digvijaya-singh-raised-questions-before-police-recruitment-process

Updated at : 09 Aug 2023

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कई सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कई मांग कर डाली है. इस भर्ती परीक्षा में मध्य प्रदेश के आठ लाख युवा बेरोजगार हिस्सा लेने जा रहे हैं.

चुनावी साल में मध्य प्रदेश में हो रही भर्ती परीक्षाएं भी राजनेताओं के निशाने पर है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 12 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभी से सवाल उठा दिए हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि इस परीक्षा को पूरे मध्य प्रदेश में एक ही दिन ली जाना चाहिए. इसके अलावा ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन परीक्षा ली जाना चाहिए ताकि धांधली की संभावनाएं काफी कम हो. ऑनलाइन परीक्षा में पहले भी कई बार गड़बड़ियां देखने को मिली हैं.

बता दें कि पिछले दिनों हुई पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी अभी जांच चल रही है. पटवारी भर्ती परीक्षा में कई गड़बड़ियां के आरोप लगने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए थे. इसके बाद अब पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से नई मांग उठा दी है.

पहले पूरे एमपी में एक ही दिन होती थी परीक्षा
आरक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार भी 7500 पदों के लिए आठ लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है. पहले पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ परीक्षाएं होती थी लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को एक ही दिन परीक्षा में बैठाना मुश्किल है. परीक्षा के लिए कंप्यूटर और अन्य सामग्री आवश्यक होती है.

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया दो चरण में
मध्य प्रदेश में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण में 12 अगस्त से कंप्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा होगी. 100 अंक वाली ऑनलाइन परीक्षा में जो परीक्षार्थी उत्तरीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता का टेस्ट देना होगा. इसके लिए भी 100 अंक रखे गए हैं. दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिशत के आधार पर नौकरी दी जाएगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed