जय महाकालः सावन में 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे भगवान शिव के दरबार

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रदेश सरकार ने पिछले साल श्रीमहाकाल लोक का निर्माण कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. इसके बाद से ही महाकाल लोक को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. इसके बाद से महाकाल लोक पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस साल चार जुलाई से श्रावण की शुरुआत हुई थी. तब से सात अगस्त तक एक करोड़ 5 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने अभी तक भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं. यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है.

उज्जैन में श्रावण मास में बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक करोड़ पार हो गया है. सोमवार के अलावा अन्य दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं. आंकड़ा पता करने के लिए महाकाल मंदिर के गेट पर हेड कॉउंटिंग मशीन लगाई गई है. इस मशीन से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धलुओं की संख्या पता चलती है.

20 से 25 मिनट में दर्शन
उज्जैन कलेक्टर व महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम बताया कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि एक महीने में 1 करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं. दर्शन करने वालों संख्या सोमवार को सबसे अधिक रहती है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है, लगभग 20 से 25 मिनट के बीच सामान्य दर्शनार्थियों को दर्शन हो रहे हैं. दर्शन करने के बाद श्रद्धालु श्री महाकाल लोक का दर्शन करने भी पहुंचते हैं.

इस बार निकलेंगी 10 सवारियां

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अधिक मास यानि दो श्रावण मास हैं. श्रावण मास में हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है. इसलिए इस बार बाबा महाकाल की कुल 10 सवारियां निकलेंगी. अंतिम सवारी 11 सितंबर को निकाली जाएगी. इस दौरान आने वाले 1 माह में और अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे.

Leave a Reply