SpiceJet: फेस्टिव सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी!

पर्यटन, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated at : 14 Oct 2022

SpiceJet Non-Stop Flights for Diwali 2022: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ट्रेन और फ्लाइट में सफर करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं. ऐसे में कई एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नए फ्लाइट्स की शुरुआत की है. अब इस लिस्ट में घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) का नाम जुड़ गया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह तीन शहर गोवा (Goa) , अहमदाबाद (Ahmedabad) और चेन्नई (Chennai) के बीच में नॉन-स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि इन फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. स्पाइसजेट ने जानकारी दी कि गोवा-अहमदाबाद के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट का ऑपरेशन 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. वहीं गोवा-चेन्नई और और चेन्नई-गोवा के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट 30 अक्टूबर से उड़ान भरेगी.

स्पाइसजेट ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इन स्पेशल नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स के बारे में जानकारी देते हुए स्पाइसजेट ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया है कि हमें अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए गोवा, अहमदाबाद, चेन्नई के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की शुरुआत की है. इसके अलावा दुबई, बैंकॉक, तिरुपति, कोलकता और बहुत से शहरों के लिए स्पेशल फ्लाइट की शुरुआत की जाएगी.

फ्लाइट्स की टाइमिंग
बता दें कि अहमदाबाद-गोवा के बीच फ्लाइट की टाइमिंग है 18 बजकर 45 मिनट और गोवा में अराइवल है 20 बजकर 35 मिनट पर. वहीं गोवा-अहमदाबाद के बीच फ्लाइट गोवा से 21 बजकर 5 मिनट पर चलकर 22 बजकर 55 मिनट पर पहुंचती है. वहीं इन दोनों शहरों के बीच एक और फ्लाइट चलेगी जो गोवा से सुबह 7 बजकर 50 मिनट से चलकर अहमदाबाद 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं अहमदाबाद से यह 5 बजकर 40 मिनट पर चलकर 7 बजकर 20 मिनट पर गोवा पहुंचे. वहीं गोवा-चेन्नई के बीच फ्लाइट 30 अक्टूबर 2022 से ऑपरेट करेगी.

गोवा से स्पाइसजेट की फ्लाइट 21 बजकर 5 मिनट पर चलकर चेन्नई 21 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं चेन्नई से यह फ्लाइट 19 बजकर 5 मिनट पर चलकर 20 बजकर 35 मिनट पर गोवा पहुंचे. यह फ्लाइट केवल बुधवार को छोड़कर हर दिन ऑपरेट करेगी. इन सभी फ्लाइट्स की बुकिंग आप SpiceJet की आधिकारिक वेबसाइट spicejet.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.

इंडिगो ने मुंबई से इस्तांबुल के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट
घरेलू मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन्स भी अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. कंपनी ने भारत के मुंबई से तुर्कीये (Turkey) के इस्तांबुल शहर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (Mumbai Istanbul Direct Flight) शुरू करने का फैसला किया है. इंडिगो ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि यह फ्लाइट्स का संचालन नए साल यानी 1 जनवरी 2022 में से शुरू हो जाएगा. इस नए रूट पर कंपनी नॉन स्टॉप सर्विस देगी. मुंबई से इस्तांबुल के बीच फ्लाइट की बुकिंग 11 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है.

 

Leave a Reply