ये है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Jul 24, 2021,

क्‍या आपने कभी सोचा है कि गोल्‍ड (Gold) से सजी आइसक्रीम (Ice Cream) का टेस्‍ट कैसा लगता होगा?  यदि नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिए क्‍योंकि मार्केट में गोल्‍ड से सजी आइसक्रीम उपलब्‍ध है. हालांकि यह इतनी महंगी है कि इसके एक स्‍कूप (Single Scoop) की कीमत में 10 ग्राम से ज्‍यादा खालिस सोना या आईफोन खरीदा जा सकता है. जानिए इस आइसक्रीम में ऐसा और क्‍या-क्‍या है जो इसे इतना कीमती बनाता है.

गोल्‍ड को स्रिपंकल करके सर्व की जाने वाली इस आइसक्रीम के एक स्‍कूप की कीमत 60 हजार रुपये है. यह आइसक्रीम दुबई (Dubai) के स्‍कूपी कैफे (Scoopi Cafe) ने लॉन्‍च की है, जो कि दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम है.

एक्‍ट्रेस और ट्रैवल व्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने हाल ही में दुबई यात्रा के दौरान दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम का स्‍वाद चखा. साथ ही इंस्‍टाग्राम पर इस ‘ब्लैक डायमंड’ आइसक्रीम को खाते हुए उन्‍होंने अपना वीडियो शेयर किया. इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, ‘ऐसा क्या है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता? एक आइसक्रीम के लिए 60,000 रुपये ! दुबई में सोना खा रही हूं. यह दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम है. इस टेस्‍टी आइसक्रीम को खाना बेहद दिलचस्प रहा. और हां, उन्होंने यह मुझे फ्री में दी थी.’
स्‍कूपी कैफे द्वारा लॉन्‍च की गई इस ‘ब्लैक डायमंड’ आइसक्रीम में वेनिला आइसक्रीम के ऊपर ईरानी केसर और काले ट्रफल के साथ 23 कैरेट एडिबल गोल्‍ड को स्प्रिंकल किया गया है.
इतनी कीमती आइसक्रीम को सर्व करने का अंदाज भी शाही है. इस आइसक्रीम को बेहद खूबसूरत ब्‍लैक और गोल्‍डन कलर के कप में सर्व किया जाता है.
दुबई का यह स्कूपी कैफे अक्सर इस तरह के विचित्र और भव्य व्यंजन पेश करता रहता है. हाल ही में, इसने 23 कैरेट एडिबल गोल्‍ड से सजी कॉफी की फोटो शेयर की थी.

Leave a Reply