भाई तुषार की राह चल एकता कपूर बनीं सिंगल मदर, दिया बेटे को जन्म

मनोरंजन, मुख्य समाचार

Jan 31, 2019

नई दिल्ली: जानी-मानी फिल्म मेकर और इंडियन डेलीसोप क्वीन एकता कपूर के घर भी अब नन्हीं मुस्कान की चमक बिखर चुकी है. जी हां एकता कपूर ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस खबर के साथ एकता भी इंडस्ट्री के सिंगल पैरेंट्स में शामिल हो चुकी हैं. इस मौके पर उनके अपनों ने उन्हें बधाईयां दी हैं. इतना ही नहीं एकता ने अपने नन्हें फरिश्ते के लिए एक बेहद खूबसूरत नाम भी दे दिया है.  43 साल की एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनके इस पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्द ही घर आ जाएगा. वहीं एकता को मां बनने पर काफी बधाइयां मिल रही हैं. इस मामले में एकता ने अपने भाई की राह पर चलना पसंद किया है.

गौरतलब है कि तीन साल पहले एकता के भाई और एक्टर तुषार कपूर  ने भी एक बेटे को सरोगेसी के जरिए जन्म दिया था. तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है. एकता भी लक्ष्य से काफी करीब हैं, एकता की सोशल मीडिया वॉल पर देखा जा सकता है कि बुआ भतीजे के बीच कितना प्यार है. तो अब नन्हें लक्ष्य बड़े भाई बन चुके हैं, तो अब दोनों बच्चों को सिंगल पेरेंट्स का प्यार मिलेगा. जाहिर सी बात है कि एकता के पिता जीतेंद्र भी दूसरी बार ग्रैंडसन पाकर बेहद खुश हैं. अब तक दादा सुनते आ रहे जीतेंद्र के पास अब नाना कहकर पुकारने वाला नाती भी होगा.

बता दें कि पिछले दिनों अपनी वेबसीरीज़ ‘अपहरण’ के प्रमोशनल ईवेंट में मीडिया से बात करते हुए एकता ने बताया था कि वह शादी करने का प्लान तो नहीं कर रहीं लेकिन उनकी मां बनने की इच्छा जरूर है.

 

Leave a Reply