मध्य प्रदेश: नए साल में लगेगा बिजली का झटका! बड़ेगा बिल

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

जबलपुर. मध्य प्रदेश में विद्युत कंपनियों (Electricity Companies) ने बिजली के दाम बढ़ाने के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवारों (Middle-Class family) पर बोझ बढ़ाने की भी तैयारी कर ली हैं. इस प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग (Commission) ने भी अपनी सहमति दे दी है. इसके तहत आयोग ने आगामी वर्ष 2023-24 के लिए बिजली दर (Electricity Rate) निर्धारित करने के लिए लगाई गई टैरिफ पिटीशन में 300 से अधिक के स्लैब को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया है. जानकारों का कहना है कि विद्युत कंपनियों का यह प्रस्ताव मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए महंगा साबित होगा, क्योंकि 300 यूनिट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर नहीं होगा.

यदि आयोग के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगती है तो छोटे उपभोक्ताओं पर अधिक भार पड़ने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 300 यूनिट से अधिक वाले करीब पांच लाख उपभोक्ता हैं. ये उपभोक्ता अब 150 से 300 यूनिट की स्लैब में आ जाएंगे. वहीं 150 से 300 यूनिट की खपत करने वाले करीब 25 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल चुकाना होगा. यानी मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आने वाला साल बिजली का झटका लेकर आएगा.

बिजली दरों में वृद्धि का कांग्रेस ने किया विरोध
बिजली दरों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस विधायक तरुण भनोट का कहना है कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में बिजली का उत्पादन हो रहा है. हम दूसरे प्रदेशों को 9 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश की जनता को सबसे महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है.

प्रस्तावित हानि 1,537 करोड़ रुपये की होगी
उनका कहना है कि इस प्रस्ताव से जो 300 यूनिट से नीचे बिजली खर्च करते हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. निश्चित तौर पर इस प्रस्ताव का जन सुनवाई के दौरान घोर विरोध किया जाएगा. गौरतलब है कि बिजली कंपनियों ने अपनी याचिका में आगामी वित्तीय वर्ष में ₹49530 करोड़ का राजस्व की उम्मीद जताई है, लेकिन उसे 47,992 करोड़ का राजस्व ही मिलेगा. प्रस्तावित हानि 1,537 करोड़ रुपये की होगी. इसको पूरा करने के लिए बिजली दरों में औसत रूप से 3.20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की अनुमति आयोग से मांगी गई है.

ऐसे बढ़ेगा उपभोक्ताओं का बिजली का बिल
– वर्तमान में बिजली की दर 00 से 50 यूनिट तक 4.21 रुपये प्रति यूनिट, जो अब बढ़कर 4.34 रुपए प्रति यूनिट होगी.
– 51 से 150 तक 5.17 रुपये प्रति यूनिट प्रस्ताव के मुताबिक 5.33 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी.
-151 से 300 यूनिट तक 6.55 रुपये प्रति यूनिट जो बढ़कर 6.74 रुपए प्रति यूनिट होगी.
– 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.74 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल आता है, जो प्रस्ताव के मुताबिक खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply