किसान आंदोलन: भोपाल-इंदौर हाइवे पर हालात बिगड़े, मंदसौर में एक और मौत

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: June 9, 2017

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के 9वें दिन एक और किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस पिटाई में वह घायल हुआ था.
प्रशासन ने प्रदर्शन शांत नहीं करने पर गिरफ्तारी की चेतावनी थी. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भोपाल-इंदौर हाइवे पर हालत बिगड़ गए. पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

कर्फ्यू में सुबह 10 से शाम छह बजे तक ढील दी गई है. इस दौरान बाजार और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

Leave a Reply